Friday 9 October 2015

Meri Maa - A heart touching poem on Mother both in Hindi & English


प्रिय मित्रों, 

यह कविता इस धरती पर दिव्य आत्मा के लिए समर्पित है .. "माँ"। माँ शब्द ही है जिसमे सारा ब्रह्माण्ड समाया है।  ये एक शब्द ही काफी है ये बताने के लिए की किस प्रकार एक माँ  के मन में अपने बच्चे के प्रति शाश्वत प्रेम, करुणा,  दया , क्षमा ,त्याग, सहनशीलता आदि भावनाएं होती हैं। हमारे जीवन के प्रथम शब्द जो हम इस  दुनिया में आते ही लेते हैं  उस भगवान को सम्मान के साथ ... मैं एक छोटी सी कविता समर्पित करता हूँ  .....

                                                 

                                            मेरी माँ 


मेरी माँ, दे दो छाँव मुझे अपने मातृत्व की.… 
जैसे  जीवों को पोषती है पृथ्वी उस तत्व की। 

अमृत  है तेरी वाणी, है पता मुझे.…
कभी न अवहेलना करूँ तेरी, प्रभु आशीष दे मुझे।

जीवन ज्योत का तू ही है स्त्रोत हे माँ.…
तू ही धमनियों में बहता रक्त प्रवाह है  मेरी माँ। 

जब भी मैंने निराशा  के अन्धकार में गोता लगाया
तू ही है वो सम्बल, जिसने पार लगाया। 

जब जब निराशा और अवसाद में मेरे अश्रु छलके 
माँ, तू भी तो उस वक्त , अपने नैनों के सावन को न रोक सके। 

जितनी थी ममता, तूने मुझे दे डाली
जैसे पुष्प कमल को सींचता है माली। 

मेरे अधरों पर मुस्कान, तेरी ही है देन…  
मेरे निद्रा के स्वपनों को  ,तुझसे मिला है चैन। 

हे माँ, तू मेरी हर एक विजय का है कारण
क्यूंकि, तूने मुझ साधारण को बनाया है असाधारण। 

तुम वो पुस्तक हो, जो है ज्ञान से भरी
माँ, समस्त प्राणियों में तुम ही हो सर्वोपरि।

हर्ष और विषाद को तूने  किया  है सम… 
माँ, मैं तेरे विश्वास को जिऊंगा हर दम। 

है मेरी ये प्रार्थना तुझसे, तू कभी न मुझसे रूठे… 
युगों युगों तक तुझसे मेरा साथ कभी न छूटे। 

-------------

-------------

Dear friends, This poem is dedicated to the divine soul on this earth.."our mother". The word Maa ( Mother) itself is sufficient to describe the feelings of eternal love, care & sacrifice a mother does happily for her child. With due respect to the first god of our life...I had described mother in the form of a small poem...... 


My Mother

My mother, Give me the shelter of your motherhood. ...
like all the elements are nurtured by the goddess earth.

Your voice is immortal, I know. ...
I never disregard you, God bless me.

You are the source of life, O Mother . ...
you are the blood that flows in my arteries....

Whenever I swayed in the darkness of despair..
That supplement is you, who brought in.

When in despair and depression my tears spills..
Mom, you also can't stop your tears that time.

All the motherhood you have, you gave me..
As the gardener waters the flowers like his child.

The smile on my lips, is because of you...
I found relief in all my dreams because of you.

O Mother, you are the cause of my every victory...
Because, You made me extraordinary from ordinary.

You are the book, full of wisdom..
Mom, you are paramount in all beings.

You have made even, the joy and sadness ...
Mother, I will live up your faith till breath.

It is my prayer to you, not be upset with me ...
Ages and ages, I want to be with you...










नोट : अगर आपको ये कविता अच्छी लगे तो कमेंट सेक्शन में जाकर अपने विचार अवश्य प्रकट करें।
Note: If you like the poem the do share your views in the comment section of this blog.

Thank You.....


  

6 comments: